NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मोदी मंत्रिमंडल में बड़ी हलचल, नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले पुराने मंत्रियों का इस्तीफा

मोदी कैबिनेट में होने वाले बदलाव से पहले ही कुछ मौजूदा मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों के जुड़ने से पहले ही कुछ पुराने मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य कारणों की वजह देते हुए निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखी है।

रमेश पोखरियाल के साथ ही संतोष गंगवार, सदानंद गौंडा और देबोश्री चौधरी की भी मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गयी है।

कोरोना की वजह से कुछ दिन पहले निशंक एम्स हॉस्पिटल मे भर्ती हुए थे। और वहां उनकी तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ गयी थी, और करीब 15 दिन तक उन्हें आईसीयू में गुजारना पड़ा था।

निशंक ने शिक्षा मंत्री के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कोरोना काल में छात्रों के परीक्षा और सिलेबस को लेकर भी कई अहम फैसले किये थे।