NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart के IPO को लेकर बड़ी अपडेट, जानिए कब तक होगी लॉन्चिंग

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के आईपीओ को लेकर एक नई और बड़ी अपडेट आई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार फ्लिपकार्ट ने अपने आईपीओ मूल्यांकन लक्ष्य को लगभग एक तिहाई बढ़ाकर आंतरिक रूप से 60-70 बिलियन डॉलर कर दिया है। इसके साथ ही इस साल के बजाय, साल 2023 में फ्लिपकार्ट ने अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बनाई है।

रॉयटर्स की खबर के अनुसार अमेजन को भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में टक्कर दे रही फ्लिपकार्ट ने पहले 50 बिलियन डॉलर का आईपीओ मूल्यांकन लक्ष्य निर्धारित किया था। सूत्रों के अनुसार कंपनी अपने दो अपेक्षाकृत नए व्यवसायों- यात्रा बुकिंग और ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। इसी कारण आईपीओ में थोड़ी देरी भी हो रही है। फ्लिपकार्ट को रूस-यूक्रेन संकट से चल रहे वैश्विक बाजार में उथल-पुथल ने भी अपनी समयरेखा पर दोबारा से विचार करने के लिए मजबूर किया है।

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने साल 2021 में भारतीय यात्रा बुकिंग वेबसाइट क्लियरट्रिप का अधिग्रहण किया, और इस सप्ताह दवाओं के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं और उत्पादों की पेशकश करने के लिए एक “हेल्थ+” ऐप को लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट हेल्थ+ प्लेटफॉर्म 500 स्वतंत्र सेलर्स को रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के माध्यम से साथ जोड़ेगा।

इससे डॉक्टर द्वारा दी गई पर्ची का अनुमोदन किया जा सकेगा और सही दवाओं की आपूर्ति को भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। फिलहाल, अभी कंपनी का मुख्या उद्देश देशभर में 20,000 से अधिक पिनकोड तक सेवाएं पहुंचाने का है।