बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक निधन हो गया है। 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कहा है। जानकारी के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।

जानकारी के अनुसार रात को सोने से पहले सिद्धार्थ ने कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गया था।

बिग बॉस 13 से उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली। सिद्धार्थ शुक्ला और एक्ट्रेस शहनाज गिल की जोड़ी को काफी पंसद किया गया। दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी नज़र आए थे।

इन दिनों सिद्धार्थ अपने करियर के पीक पर थे। उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था।

ये खबर मिलने के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस और परिवार वालों के लिए ये बहुत बड़ा झटका है। सिद्धार्थ बिल्कुल स्वस्थ थे, ऐसे में अचानक उनके मौत की खबर से लोगो को झटका लगा है।

सुशांत सिंह राजपूत के गम से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि आज सिद्धार्थ शुक्ला की कम उम्र में हुए निधन की खबर ने देश को गम में डुबो दिया है। अब तक फैंस ये मानने को तैयार नहीं है कि सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं रहे।