बिग बॉस ओटीटी: अक्षरा सिंह गुस्से में हुईं बेकाबू, बोलीं- यूपी-बिहार से हैं तो क्या तमाशा हैं, हमको नहीं आती इंग्लिश…
बिग बॉस ओटीटी में धीरे-धीरे कंटेस्टेंट आपस में झगड़ने लगे हैं। वूट सिलेक्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह पूरी तरह से गुस्से में नज़र आ रही हैं और घरवालों को खरी-खोटी सुना रही हैं। यही नहीं, इस वीडियो में अक्षरा सिंह अपने आत्म सम्मान की खातिर लड़ रही हैं।
इस वीडियो में अक्षरा सिंह को प्रतीक सहजपाल, राकेश बापट और नेहा भसीन समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अक्षरा सिंह गुस्से से आग- बबूला हैं और किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं। वे कह रही है कि दूर चले जाओ, मेरा बीपी बढ़ रहा है।
अक्षरा सिंह बोलीं कि हम यूपी-बिहार से हैं तो क्या तमाशा हैं। हम को नहीं आती इंग्लिश, हमारे घर में नौकर नहीं हैं। लेकिन हमारे माता-पिता ने हमें संस्कार सिखाए हैं। नेहा भसीन उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन अक्षरा सिंह किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं। इस तरह बिग बॉस में घमासान शुरू हो चुका है।
https://www.instagram.com/p/CSdyzCoF7gT/?utm_source=ig_web_copy_link
अक्षरा आगे कहती है ‘मैं तमीज़ में रहती हूँ। मेरे माँ- बाप ने मुझे सिखाया है तमीज़ में रहना। मैं पहले दिन से ही तुम सबको झेल रही हूँ।