बिग बॉस: शमिता शेट्टी ने किया प्यार का ऐलान, राकेश बापट को किस देकर कहा – I Love You

‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में इन दिनों प्यार के रंग उड़ रहे है। हर जोड़ी रोमांस करती नज़र आ रही है। घर में चार जोड़िया और दिव्या अग्रवाल बचे हैं। दिव्या के पास फिलहाल कोई पार्टनर नहीं है। शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी इन दिनों ज्यादा चर्चा में है। शमिता और राकेश का एक वीडियो सामने आया है जो की वूट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

‘बिग बॉस ओटीटी’ के एक प्रोमों वीडियो में सामने आया है। जिसमें शमिता शेट्टी और राकेश को रोमांटिक होते देखा जा सकता है। वीडियो में शमिता, राकेश को किस करते हुए आई लव हिम कह रही हैं। वहीं राकेश उन्हें फुट मसाज देने के साथ ही पैंपर कर रहे हैं। दोनों ने साथ में डांस भी किया है। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के बाद प्रशंसक एक्साइटेड हो गए हैं।

शमिता शेट्टी पूरे वीडियो में मुस्कुराते और ब्लश करते नजर आ रही हैं और राकेश उनको इंप्रेस करने में लगे हैं। शमिता राकेश को कहती है कि वो इंप्रेस हो गई है और आखिर में थैंक्यू भी कहती हैं। नेहा भसीन और द्विया अग्रवाल भी उन दोनों की केमिस्ट्री को देखते रह जाते हैं। बता दें, बीते दिनों में करण जोहर ने भी उन दोनों की जोड़ी और इनके प्यार को देखकर सवाल पूछे थे। जिसके बाद शमिता शेट्टी शर्म से लाल हो गई थीं।

https://www.instagram.com/p/CTJ7BXOlRPr/?utm_source=ig_web_copy_link

करण जोहर ने राकेश बापट से पूछा था कि क्या राकेश को शमिता शेट्टी हॉट लगती हैं। जिसके जवाब में राकेश ने कहा था कि हां वो उन्हें हॉट लगती हैं। शमिता शेट्टी इस बात को सुनते ही शर्मा गई थीं।

इस वीडियो को अभी तक 150,727 लाइक्स मिल चुके है।