प्लेन हादसों का सबसे बड़ा कारण: 66% भारतीय पायलट उड़ान के दौरान विमान में सो जाते हैं!

हरियाणा के गुरुग्राम की एनजीओ ‘सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन’ के एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि 66% भारतीय पायलट थकावट के कारण अपने क्रू मेंबर को बिना बताए विमान के कॉकपिट में सो जाते हैं।

सर्वे में 73% पायलटों ने थकावट का बड़ा कारण सुबह उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को बताया है। सर्वे में 542 पायलटों ने भाग लिया था।

542 में से 66% पायलट्स ने ये स्वीकार किया कि वो अपने साथी पायलट्स के सदस्यों को अलर्ट किए बिना ही काम के दौरान कॉकपिट में झपकी मार लेते हैं।

एविएशन सेक्टर में तमाम समस्याओं और अत्यधिक वर्कलोड के चलते बीच उड़ान के दौरान पायलट्स द्वारा नींद और झपकी लेने का खुलासा करते इस सर्वे के सामने आने पर यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा होता है।

आजकल यह ट्रेंड देखा जा रहा है कि एयरलाइन्स कम वर्कफोर्स में काम करवाना चाहती हैं। ऐसे में पायलटों के लिए काम के घंटे भी बढ़ गए हैं।

पिछले कुछ दिनों से देश भर में लगातार विमानों में खराबी के मामले सामने आ रहे हैं. इसमें SpiceJet, Go First, IndiGo और Air India जैसी प्रमुख एयरलाइंस शामिल हैं।