बिहार में बाढ़ का कहर, राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की मदद करने की अपील
देश में अभी मानसून ठीक से दस्तक भी नहीं दिया है कि उत्तर भारत के कई छोटे बड़े शहर बाढ़ की चपेट में आ गए है। खासकर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा, तो वहीं दूसरी ओर नालंदा, मोतिहारी, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, छपरा के कई इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं। गंगा के अलावा गंडक नदी भी उफान पर है, जिस वजह से सुगौली के आसपास के इलाके पानी में डूब गए। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने इस पर चिंता जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद का आह्वान किया है।
बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है।
मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूँ कि राहत कार्य में हाथ बटायें।
हमारा हर क़दम जन सहायता के लिए उठे- यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 23, 2021
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है। मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूं कि राहत कार्य में हाथ बटाएं। उन्होंने आगे लिखा कि हमारा हर कदम जन सहायता के लिए उठे- यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है, कोरोना के मुश्किल हालात में भी राहुल के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता तक राहत सामग्रियां पहुंचाई थीं।