थोड़ी देर में नीतीश कैबिनेट का विस्तार,  किसे – किसे मिलने जा रही है जिम्मेदारी

लम्बे अरसे से नीतीश कैबिनेट में विस्तार का इंतज़ार चल रहा था। आज इंतज़ार खत्म होने जा रहा है। कुल 17 लोगों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने जा रही है। इसी को लेकर भाजपा के शाहनबाज हुसैन ने ख़ुशी जाए। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपनी धरती पर काम करने का मौका मिलने जा रहा है। आपको बता दे कि शाहनवाज हुसैन पुरे 20 साल के बाद मंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले अटल कैबिनेट में नीतीश और शाहनवाज हुसैन को साथ में मंत्री बनने का मौका मिला था।

ये रही मंत्रियों की पूरी लिस्ट

भाजपा कोटे से इनको मिलेगी जिम्मेदारी

शाहनवाज हुसैन – बीजेपी
नितिन नवीन, बीजेपी
नीरज कुमार बबलू – बीजेपी
सम्राट चौधरी- बीजेपी
सुभाष सिंह – बीजेपी
आलोक रंजन झा- बीजेपी
प्रमोद कुमार- बीजेपी
जनक राम- बीजेपी

जदयू कोटे से ये बनेंगे मंत्री

लेसी सिंह – जेडीयू
जमा खान – जेडीयू
जयंत राज- जेडीयू
मदन सहनी- जेडीयू
श्रवण कुमार -जेडीयू
संजय झा -जेडीयू
सुनील कुमार — जेडीयू
सुमित सिंह — निर्दलीय