बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन, सीएम नीतीश ने किया ऐलान बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

बिहार में कोरोना पीड़ितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफ़े के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 25 मई तक के लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दिया उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि ” लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.”

बता दें कि बढ़े हुए लॉकडाउन के नियम क्या होंगे ये बिहार के बिहार मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव गृह शाम 4:40 बजे आयोजित वर्चुअल पीसी के दौरान बताएंगे। गौरतलब हो कि सीएम नीतीश कुमार ने कल ही इशारों- इशारों में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दे दिए थे।

धैर्य रखने की अपील की थी

उन्होंने कहा था, “कोरोना महामारी से राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जांच बढ़ी है और आधारभूत संरचना की व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच के साथ बिहारवासी कोरोना के खिलाफ इस जंग में सफल होंगे।हौसला और धैर्य बनाए रखें।”