बिहार: राष्ट्रीय जनता दल की 25वीं स्थापना दिवस, लालू यादव के लगाए जा रहे पोस्टर

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल, जो सत्ता पाने से हार गई थी उसको अब एहसास होने लगा है कि लालू यादव के बिना यह पार्टी नहीं चल सकती है। तेजस्वी यादव को लगने लगा है कि लालू प्रसाद यादव, उनके पिताजी के बिना तेजस्वी का कोई मूल्य नहीं।

राष्ट्रीय जनता दल की 25 वीं स्थापना दिवस जो 5 जुलाई को है, उससे पहले ही पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के वापसी होने की ख़ुशी में पूरे बिहार में पोस्टर लगाए जाएंगे। पोस्टर पर लिखा होगा 25 वीं स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। उस पोस्टर में एक तरफ लालू प्रसाद यादव है दूसरी ओर तेजस्वी यादव और उनकी माँ राबड़ी देवी है।

जब तेजस्वी यादव बिहार चुनाव को जीते थे, तब अपने पिता से माफ़ी के साथ पार्टी ने तेजस्वी के चेहरे को भरोसा जताते हुए लालू की तस्वीर भी हटा दी थी।

पार्टी ने चुनाव के समय बेहतरीन तरीके से काम किया था, लेकिन समय के साथ तेजस्वी का जादू नहीं चल पाया और लालू के बिना उनका काम भी नहीं चला।

तेजस्वी यादव के आदेश के बाद बिहार की राजधानी पटना में राजद के 25 वें स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं | पूरी राजधानी में लालू यादव की वापसी और स्थापना दिवस की खुशी में पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं |