NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार: आज से लागू हुआ अनलॉक-5, स्कूलों, मॉल-सिनेमा हॉल सभी खुलेंगे,दुकानें  7 बजे तक खुलेंगी

बिहार में आज यानि 7 अगस्त शनिवार से अनलॉक-5 शुरू हो गया है। कोरोना के संकट के बाद, इस अनलॉक-5 में सभी तरह की दुकाने खुलेगी, मॉल-सिनेमा हॉल भी खुलेंगे साथ ही 9वी और 10वी के स्कूल भी खोले जाएंगे। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार अनलॉक- 5 की गाइडलाइन 25 अगस्त तक लागू रहेंगी।

राज्य में फिलहाल 9वी और 10वी के स्कूल खोले गए है। बाद में सातवीं तक की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। एक हफ्ते के बाद यानी 16 अगस्त से पहली से आठवीं कक्षा के स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ज़रूरी होगा। स्कूल 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ खोले गए है। राज्य में कोचिंग संस्थान भी खोले जाने की अनुमति मिल गई है। शिक्षक और कर्मी ही स्कूल और कोचिंग संस्थानों में आ सकते हैं जिन्होंने कोरोना का टीका लिया है।

पहले राज्य में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही सफर की इजाजत थी परन्तु अनलॉक-5 लागु होने पर पुरे 100 प्रतिशत की क्षमता के साथ सफर करने की इजाजत दी गई है।

अनलॉक- 5 में सभी तरह की दुकाने खोली जाएंगी। दुकाने 7 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है। कोरोना का टीका ले चुके कर्मचारी ही दुकानों में काम करेंगे। साथ ही शापिंग मॉल और सिनेमा हॉल भी खुलेंगे। इनको खोलने का समय भी शाम के 7 बजे तक का है लेकिन एक दिन छोड़ कर शापिंग मॉल खुलेंगे और एक दिन छोड़ कर सिनेमा हॉल खुलेंगे। सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे।

धार्मिक स्थल फिलहाल अभी बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी और निजी कार्यक्रमों पर भी रोक जारी रहेगी।