बिहार के कलाकार ने गुल्लक में बनाई पीएम मोदी की मूर्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। पीएम मोदी स्‍टाइल का कुर्ता लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। वहीं होली में मोदी पिचकारी और दीपावली में मोदी पटाखा से बाजार भरा नजर आता है। वहीं अब मुजफ्फरपुर के एक मूर्तिकार जयप्रकाश ने पीएम मोदी की आकृति के गुल्लक बनाकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं।

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान जयप्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री देश को बचाने की कोशिश में लगे हैं तो इसलिए मैंने भी पैसे को बचाने के लिए उनके नाम पर गुल्‍लक बनाने का निर्णय किया

जयप्रकाश ने बताया कि इस गुल्‍लक को बनाने में उन्‍हें करीब एक महीने का वक्‍त लगा। इसमें करीब एक लाख रुपये के सिक्के व नोट जमा किये जा सकते हैं। बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बताने के लिए भी इस गुल्‍लक का उपयोग किया जा सकता है।

जयप्रकाश पीएम मोदी के बड़े समर्थक हैं, इससे पहले भी वह पीएम मोदी की मूर्ति तैयार कर चर्चा बटोर चुके है । जयप्रकाश की बनाई गयी पीएम मोदी की प्रतिमाओं को बिहार चुनाव के दौरान मुजफ्फरपुर ही नहीं, बल्कि राज्‍य भर में मांग होती थी। पीएम मोदी के समर्थक दूर-दूर से इसे खरीदने आते थे।

उसके बाद अब जयप्रकाश के द्वारा बनाई गयी मोदी गुल्‍लक की चर्चा सभी जगह हो रही है। और बाजार में भी लोगों द्वारा इस गुल्लक को बहुत पसंद किया जा रहा है ।