बिल गेट्स पाए गए कोरोना पॉजिटीव, खुद को किया आइसोलेट

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बारे में उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘मैं कोरोना पॉजिटव पाया गया हूं। मुझे इसके हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं एक्सपर्ट्स की राय मान रहा हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वैक्सीन लगाई गई और मैंने बूस्टर डोज भी लगवा ली है। मैं बेहतर मेडिकल केयर ले रहा हूं।’

आपको बता दें कि बिल गेट्स लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी रहे हैं और आज भी दुनिया के अमीरों कि सूची में उनका नाम आता है। बिल गैट्स कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन कोविड महामारी के दौरान लोगों की काफी मदद की थी। इस फाउंडेशन के पास करीब 65 अरब डॉलर का फंड है। उनकी यह फांउड़ेशन के पास दुनिया की कई बड़ी फाउंडेशंस में से एक है।मेलिंडा गेट्स, बिल गेट्स की पूर्व पत्नी हबिल गेट्स (Bill Gates) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर उस वक्त आई है, जब हाल ही में उन्होंने अपनी नई किताब ‘हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पैनडेमिक’ को रिलीज किया है। ये किताब 3 मई को रिलीज हुई थी।

इस किताब में उन्होनें बताया है कि उनके मुताबिक दुनिया को कोविड -19 महामारी से सीखना चाहिए था। गेट्स फाउंडेशन के माध्यम से बीमारी से लड़ने के अपने अनुभव को बयान करते हुए उन्होंने बताया था कि वह सोचते हैं कि सरकारें और प्राइवेट क्षेत्र भविष्य की महामारियों को रोकने के लिए मिलकर कैसे काम कर सकते हैं।

गेट्स ने ये भी लिखा है कि कोरोना के बाद अगली महामारी का होना निश्चित है और अगली महामारी से निपटने के लिए एक साल में करीब एक बिलियन डॉलर तक का खर्च आएगा। गेट्स ने ये भी बताया था कि ऐसे में दुनिया को पहले से किसी भी महामारी से निपटने के लिए मेडिकल स्तर पर खुद को मजबूत बनाना होगा।