अगर बीजेपी 2024 में चुनाव हारती है, तो होगी अमेरिका से भी बड़ा हिंसा
अमेरिका हिंसा की आग में हैं। दुनिया की नजरें अमेरिका पर टिकी हुई हैं, नजरें तो दुनिया के लिए खतरनाक माने जाने वाला विचारधारा दक्षिणपंथ पर भी टिकी हुई हैं। और नजरें ट्रंप के अजीज दोस्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिकी हुई है। भले ही भारत में आम चुनाव 2024 में होने वाला है, मगर सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के समर्थकों का उग्र रूप देखकर लगने लगा है कि अगर बीजेपी आने वाले आम चुनाव हारते है , तो अमेरिका में जो घट रहा है उससे कहीं बड़ा हिंसक रूप भारत में भी देखने को मिल सकता है।
अमेरिका में फैली यह आग भारत के लिए चेतावनी है। ट्रंप के मुकाबले नरेंद्र मोदी बीजेपी को चाहने वालों की तादात ज्यादा है और उग्र भी, जो विगत कई वर्षों से सोशल मीडिया पर नफरत के बीज बो रहे है। यह फसल पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है और एक रोज काटी जानी तय है।
दक्षिणपंथ के उग्र इतिहास की चर्चा न करते हुए अगर वर्तमान सीनारिओ की बात करें तो देश दुनिया में कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है। आम जनों में मानवीय भावनाएं कम होती जा रही है और भक्त बनने की होड़ लगी हुई है,असहमति की आवाज को हर समय दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस सदी में भक्तों को ट्रंप और मोदी के रूप में दो भगवान मिलें हैं। और जब एक भगवान सत्ता से रुख्सत हुए तो भक्त सदमा नहीं झेल पाए विद्रोह पर उत्तर गए। अभी दुनिया के सबसे बड़े भगवान को सत्ता से रुख्सत होना बाकी है…
Sachin Sarthak