बुलंदशहर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी का जिला प्रभारी आसिफ खान ने किया स्वागत, जनता के बीच किया जन-संपर्क

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख में अब कुछ ही दिन रह गए है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। आज इसी कड़ी में भाजपा जिला प्रभारी आसिफ खान निवासी गांव भन्डौली ने विधानसभा क्षेत्र 65 सदर बु.शहर विधायक भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी का स्वागत किया।

जहां विधायक भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने अगौता मंडल के गांव भन्डौली में जन-संपर्क कार्यक्रम किया। विधायक प्रदीप चौधरी के कार्यक्रम में समर्थन के लिए बड़े स्तर पर जनसैलाब उमड़ा। वहीं भारतीय जनता पार्टी विजय भव प्रदीप चौधरी ने पूरे गांव-गांव, गली-गली में जाकर जनसंपर्क किया। साथ ही सभी से वोट मांगे।

वहीं जिला मीडिया प्रभारी आसिफ खान पूरे गांव में आश्वासन दिया कि 95 परसेंट समर्थन भारतीय जनता पार्टी को ही दिया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि भन्डौली गांव से प्रदीप चौधरी को भारी बहुमत के साथ सदर विधायक चुना जाएंगे।

इस सब के बाद प्रदीप चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे चारों तरफ विकास ही विकास होगा। केवल तरक्की की बात होगी। आपका हर एक वोट भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देगा। विधानसभा क्षेत्र 65 सदर बुलन्दशहर का हर एक व्यक्ति अपने आप को प्रदीप चौधरी विधायक समझें मैं जनता के साथ हमेशा कंधा से कंधा मिला कर खड़ा रहूंगा और 10 फरवरी 2022 को मतदान अवश्य करें। पहले मतदान फिर जलपान। कमल का बटन दबाएं भाजपा को विजय बनाएं। कोई भी व्यक्ति मतदान करना ना भूले। आपका एक वोट बहुत ही बहुत बड़ी ताकत हैं।

वहीं आसिफ खान जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूरा गांव भन्डौली भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी जी के साथ हैं।