जेपी नड्डा ने लिखा सोनिया गांधी को पाँच पन्नो का पत्र, कहा कांग्रेस संकटकाल में भी कर रही राजनीति

देश फिलहाल कोरोना संकट से जुझ रहा है। कोरोना के मामले रोज़ बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है। जेपी नड्डा ने शिकायती लहजे में अपने पत्र में कहा है कि कांग्रेस पार्टी महामारी काल में भी नकारात्मक राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।

बता दें कि जेपी नड्डा ने इस आपातकाल के दौरान कांग्रेस की भूमिका और कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं के नकारात्मक रैवेये पर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं ने भारतीय वैक्सीन का मजाक उड़ाया है। नड्डा का कहना है कि कोरोना महामारी के वक्त भी नकारात्मक राजनीति  की जा रही है जिसका वे विरोध करते हैं।
कांग्रेस कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से कांग्रेस देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं सोनिया गांधी ने भी बकायदा इसे लेकर चिट्ठी भी लिखी थी।

राहुल गांधी ने आज फिर से साधा प्रधानमंत्री पर निशाना

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर ट्वीट करके हमला बोला है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं है।