सपा के सहयोगी दलों की बीजेपी हटाओ यात्रा हुई संपन्न, अखिलेश यादव बोले- इस बार 400 पार

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव करीब देखते हुए सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद अब सपा के सहयोगी दलों की बीजेपी हटाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा आज संपन्न हो गयी है।

जनवादी जनक्रांति यात्रा के संपन्न होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह यात्रा जिन इलाकों से होकर निकली हैं वहां पर भाजपा का सफाया हो जाएगा। इसलिए समाजवादियों ने कहा है कि इस बार 400 पार।

अखिलेश यादव ने सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि किसान की आय दोगुनी नहीं हुई लेकिन सिलेंडर की कीमत कितनी हुई? दोगुनी हुई की नहीं हुई।

बता दें कि जनवादी जनक्रांति यात्रा के दौरान जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय सिंह चौहान ने यह दावा किया कि वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनेगी।

2022 के चुनाव की है तैयारी

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर कोई यात्रा निकालकर अपनी पार्टी का संदेश जनता तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे है।

बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा नए सांसदों को जनता का आशीर्वाद दिलाने और सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए निकाली थी। तो वहीं विपक्ष ने बीजेपी को घेरने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा के मुकाबले में भाजपा हटाओ यात्रा शुरू की थी।

अब इन यात्राओं का फायदा किस पार्टी को मिलेगा, जनता अपना आशीर्वाद किसे देगी। ये तो आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद ही पता चलेगा।