बंगाल में भाजपा को नहीं मिल रहा उम्मीदवार, टिकट बंटवारे के लिए चार बजे तक मंथन

बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर काफी मेनहत करना पड़ रहा हैं। बंगाल चुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने अब तक चार चरणों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है बाकी के चार चरणों के लिए अभी भी भाजपा के थिंक टैंकों के बीच में मंथन जारी है।

चुनाव समिति के सदस्यों ने नई दिल्ली में सुबह चार बजे तक बैठक की, इस बैठक में एक – एक सीटों पर मंथन किया गया। हालात ऐसे रहे की चुनाव समिति की ये बैठक सुबह के चार बजे तक चली। उसके बाद भाजपा के कोर ग्रुप ने भी बैठक किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री बी एल संतोष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। गौरतलब है कि रविवार को पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखने को मिला। कई जगहों पर भाजपा दफ्तर के बाहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और तोड़ – फोड़ की। हंगामे का ये सिलसिला बंगाल भाजपा के कोलकाता स्थित कार्यालय में भी देखने को मिला।

यही वजह है कि भाजपा बाकि के चार चरणों के लिए उम्मीदवारों के लिस्ट पर इतना मंथन कर रही है, ताकि पार्टी को कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना न करना पड़े। बाकि चरणों के लिए भाजपा अधिकतर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को टिकट देने पर विचार कर रही है।

बता दे कि पार्टी वर्कर्स में फैले इस असंतोष लो बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कम करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें भी टिकट नहीं दिया है। दिलीप घोष के मुताबिक पार्टी चाहती है कि वे प्रदेश अध्यक्ष के हैसियत से प्रदेश में प्रवेक्षक का काम करे। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी बंगाल चुनाव में प्रचार के लिए पुरुलिया पहुंचेंगे।


झारग्राम में 82 वर्ष की महिला ने डाला बंगाल चुनाव में पहला वोट


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp