“भाजपा वाले पैसा देने की कोशिश करेंगे, उसके पीछे भागिए मत वो…” – ममता बनर्जी
बंगाल चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच में जुबानी जंग जारी है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से भाजपा के ऊपर निशाना साधा। खड़गपुर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा वाले बंगाल में नोटों से भरा बैग लेकर आ रहे हैं, और बंगाल के वोटरों को बरगलाने के लिए तरह – तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन, वे बंगाल में कामयाब नहीं हो पाएंगे।
ममता ने खड़गपुर की रैली में कहा, ”चुनाव के दौरान बीजेपी अगर पैसा बांटती है तो पैसे के पीछे नहीं भागें. याद रहे ये पब्लिक मनी है।”
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बामपंथ के खिलाफ परिवर्तन का नारा हमारा था, भाजपा ने इसे कॉपी किया है। ममता ने आगे कहा कि हम बंगाल जीतने के बाद दिल्ली जाएंगे और भाजपा सरकार को हिला के रख देंगे।
ममता ने एक अन्य रैली में कहा कि मैं एक बाघ की तरह हूं और मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगी। मैं केवल जनता के सामने अपना सिर झुकाती हूं। लेकिन बीजेपी जैसी पार्टी महिलाओं, दलितों पर अत्याचार करती है। मैं उनका समर्थन नहीं करती।
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि जब बंगाल में चक्रवात आया था, तृणमूल सरकार ने अपनी पूरी ताकत लोगों के मदद के लिए झोक दी थी, हमने हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करके लोगों की मदद की। भाजपा वाले तब लोगों की मदद के लिए आगे क्यों नहीं आए।
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ते कीमतों के खिलाफ संसद से गांव की सड़को तक दिख रहा आक्रोश