रिंकू शर्मा के परिवार के पास अब तक 57 लाख से अधिक रुपए पहुँच चुकी है, इस माह के अंत तक 1 करोड़ रुपए पहुँच जाएंगे: कपिल मिश्रा

देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरीके से रिंकू शर्मा की हत्या उसी के घर में घुस कर की गई थी। उसके बाद पुरे देश में अपराधियों को सज़ा देने की मांग उठी थी, लगभग पूरा देश ही रिंकू शर्मा के परिवार के समर्थन में आ गया था। वहीँ कुछ लोगों ने उनके परिवार को आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की। उनमे सबसे आगे रहे भाजपा नेता कपिल मिश्रा। कपिल मिश्रा ने न केवल रिंकू शर्मा के परिवार से मुलाक़ात की बल्कि उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी वादा किया। कपिल मिश्रा अब तक 50 लाख से अधिक राशि उनके परिवार के पास पहुंचा चुके हैं

कपिल मिश्रा ने इस बात कि जानकारी देते हुए कहा कि रिंकू शर्मा की माँ के अकॉउंट में ₹50 लाख उनकी ओर से जा चुके हैं। इसके अलावा मनीष मुंद्रा ने भी रिंकू के पिताजी के अकॉउंट में 7 लाख 50 हजार रुपए भेजे हैं। यानी कुल सहायता 57 लाख 50 रुपए की हो चुकी है। कपिल मिश्रा का दावा है कि 26 फरवरी तक 1 करोड़ रुपए परिवार के खाते में ट्रांसफर हो जाएँगे।

गौरतलब है कि जब रिंकू शर्मा की हत्या हुई थी तब कपिल मिश्रा ने इसे आतंकी घटना बताते हुए इसे जिहाद करार दिया था। उन्होंने कहा था कि जो बच्चा धर्म के कामों में सबसे आगे रहता था उसकी हत्या की गई। साथ ही कहा था कि कुछ राम, मन्दिर, जय श्री राम के खिलाफ नफरत भर रहे हैं। हम मिलकर परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता दे रहे हैं।

कपिल मिश्रा ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा था कि मारने वालों को तो फाँसी होनी ही चाहिए और मारने वालों के पीछे वो कौन लोग थे जिन्होंने उनके दिमाग में ऐसा जहर भरा, जिन्होंने उनके दिमाग में ऐसी नफरत भरी कि कोई तो चंदा माँगने आए राम मंदिर का तो उसको भी निशाना बनाकर मारा जाए, उस मास्टरमाइंड को भी पकड़ा जाना जरूरी है।

उन्होंने माँग की थी कि इस घटना की जाँच सामान्य आपराधिक घटना की तरह न हो, बल्कि आतंकी हमले की तरह हो। इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि वह लोग परिवार को 1 करोड़ रुपया आर्थिक मदद के तौर पर दे रहे हैं और उसे परिवार के बैंक खाते में ट्रांस्फर करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।


ये भी पढे: नितिन गडकरी ने ’गो इलेक्ट्रिक’ अभियान का शुभारंभ किया


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp