अमरावती पहुँचे भाजपा नेता कपिल मिश्रा, उमेश कोल्हे के पत्नी को दिया 30 लाख रुपये
दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा आज अमरावती पहुँचे। पिछले दिनों नूपुर शर्मा के समर्थन में किये गए पोस्ट के कारण उमेश कोल्हे की हत्या हो गई थी। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आज उनके पत्नी से मुलाक़ात करके 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है। कपिल मिश्रा ने एक तस्वीर को भी ट्वीट किया। उन्होने लिखा कि “आप अकेले नहीं हो, मेरे जैसे हजारों भाई आपके साथ खड़े हैं”।
with wife of #UmeshKolhe ji in Amravati : आप अकेले नहीं हो, मेरे जैसे हजारों भाई आपके साथ खड़े हैं #HinduEcosystem pic.twitter.com/lbxpdbgkWe
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 7, 2022
पिछले दिनों उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद भाजपा नेता ने महज 24 घंटो में 14 हज़ार लोगों से 1 करोड़ 70 लाख रुपये क्राउडफंडिंग के माध्यम से जुटा लिए थे। उन्होंने 1 करोड़ रुपये कन्हैयालाल के परिजनों को दिया था। इसके अलावा 25 लाख रुपये कन्हैयालाल को बचाने के क्रम में घायल ईश्वर सिंह गौड़ को दिया था। वहीं घायल कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही थी। अब कपिल मिश्रा ने अमरावती पहुँच कर उमेश कोल्हे की पत्नी को 30 लाख रुपये की मदद की है और उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि उमेश कोल्हे जी की धर्मपत्नी के खाते में आपके दिए तीस लाख रुपये पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मनी ट्रांसफर का स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है।
उमेश कोल्हे जी की धर्मपत्नी के खाते में आपके दिए तीस लाख रुपये पहुंच गए हैं
₹ 30 lakhs credited to the bank account of wife of Umesh Kolhe ji 🙏 #HinduEcosystem pic.twitter.com/ljnH6lVNn4
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 7, 2022
बता दें, नूपुर शर्मा के द्वारा विवादित बयान के बाद भारत समेत विश्व के कई जगहों से मुस्लिम समुदाय के द्वारा प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई थी। इस दौरान कई लोगों ने नूपुर शर्मा को हत्या और बलात्कार की भी धमकी दी थी। नूपुर शर्मा पर कई राज्यों के थानों में शिकायत भी दर्ज की गई। भाजपा ने भी उन्हें छः वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। वहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में जो लोग सामने आये, उनमें से कई लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में उमेश कोल्हे को भी जान से मारने की धमकी मिली थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी करवाई नहीं किया गया था। बाद में दोनों की हत्या हो गई। अब उनकी हत्या की जाँच एनआईए कर रही है। जाँच में इन हत्यारों का पाकिस्तान से भी संबंध सामने आया है।