विपदा में अवसर ढूंढ़ रहे भाजपा नेता ने ऑक्सीजन सिलेंडर पर चिपकाई अपनी तस्वीर

देश कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहा है, हर दिन महामारी भयावाह रूप लेती जा रही है। लेकिन लोग इस विपदा में भी अपनी सस्ती लोकप्रियता कायम करने के खातिर अवसर ढूंढने में लगे हुए है। भले ही यह खबरें पढ़ते वक्त आपको इन बातों पर यकींन न हो लेकिन यह बिलकुल सच्ची घटना निकलकर सामने आई है।

बता दें कि गुजरात में एक भाजपा नेता ऑक्सीजन सिलेंडर पर अपनी फोटो छपवाकर उसे सप्लाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से ट्रोल हो रही है। अमरेली में भाजपा के पूर्व विधायक हीरा सोलंकी ने जिला प्रशासन की अनुमति से 25 बेड्स वाला कोविड सेंटर खोला है। इसमें सिविल अस्पताल से रेफर किए गए मरीजों का इलाज होता है। भाजपा नेता का फोटो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया है।

मीडिया सूत्रों की मानें तो सोलंकी से समर्थकों ने अपने नेता की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर पर उनका पोस्टर चिपका दिया। भाजपा नेता की इस सस्ती लोकप्रियता पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से आने लगी है। लोगों का कहना है कि भाजपा नेता का कोविड सेंटर खोलने की सोच तो अच्छी है, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर पर फोटो चिपका कर खुद का प्रमोशन करना आपदा के समय शोभा नहीं देता। 

ये भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर आईएसआई से बात करने का लगाया गंभीर आरोप