कांग्रेस नेता की बेटी और   भाजपा नेता के  नाती में हुआ गठबंधन, दोनों ने रचाई शादी

कांग्रेस और भाजपा आपस में भले ही चिर प्रतिद्वंदी हैं, इन दोनों में भले ही राजनीतिक पटल पर गठबंधन न हो पाया हो, लेकिन, प्यार इन सबसे परे है। इसी बात कि पूर्ति हुई है कर्नाटक में, जहाँ भाजपा नेता के नाती ने कांग्रेस नेता की बेटी से शादी कर ली। हम बात कर रहे हैं, कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और भाजपा नेता एसएम कृष्णा की, जो कल एक-दूसरे के रिश्तेदार बना गए हैं।


ये भी पढे: नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं अमित शाह: विप्लव देव


मालूम हो कि वैलेंटाइन डे के मौके पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का रिश्ता, जानी मानी कॉफी चेन के मालिक दिवंगत वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमृत्य हेगड़े से हुई। अमृत्य हेगड़े भाजपा के नेता एसएम कृष्णा के नाती भी हैं।

विवाह कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक निजी होटल में धूमधाम से हुआ। समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी पारंपरिक तौर-तरीके से हुई है। आयोजन में कई कांग्रेसी और भाजपा नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।


ये भी पढे: नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं अमित शाह: विप्लव देव


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp