NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बीजेपी नेता राहुल सिन्हा 48 घंटे नहीं कर सकेंगे प्रचार, चुनाव आयोग ने…

चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव में सख्त कदम उठाते हुए, नेताओं के फिसलते जुबानों पर लगाम देने के लिए कार्रवाई की हैं। भाजपा के राहुल सिन्हा पर भी 48 घंटे का बैन लगा दिया है। अब भाजपा के नेता राहुल सिन्हा दो दिन तक राज्य में चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। बता दें कि राहुल सिन्हा ने कूचबिहार हिंसा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने कहा था कि अगर केंद्रीय बलों को ठीक लगा तो वे धांधली के प्रयास को नाकाम करने के लिए चार से ज्यादा लोगों को मारेंगे। उन्होंने एक रैली में कहा, ‘सीतलकूची में 4 नहीं 8 लोगों को मारना चाहिए था।

गौरतलब है कि कल चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था। ममता बनर्जी 12 रात आठ बजे से 13 अप्रैल रात आठ बजे तक प्रचार नहीं कर सकतीं।

ये भी पढ़ें-जानिए कौन है मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा