शेहला रशिद पर एक और आरोप; भाजपा नेता ने कहा, हवाला के जरिए कमा रही है पैसे

JNU की पूर्व छात्र नेता शेहला रशिद पर जबसे उनके पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं, तबसे उनके ऊपर आरोपों का सिलसिला लगातार जारी है। अब जम्मू – कश्मीर के भाजपा चीफ रविंद्र रैना ने उनके ऊपर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। साथ ही रविंद्र रैना ने ये भी कहा है कि शेहला रशिद के पास हवाला के जरिए पैसा आ रहा है, ताकि वो जम्मू कश्मीर में अशांति फैला सके।

पिता ने लगाए थे शेहला पर गंभीर आरोप

अपनी बेटी से जान का खतरा बताते हुए शेहला रशीद के पिता ने जम्मू कश्मीर के DGP को खत लिखते हुए कहा कि उनकी बेटी देशविरोधी गतिविधियों में शामिल है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की शेहला ने अमेरिका जाने के बाद एक पॉलिटिकल पार्टी बनाई थी, जिसकी सारी फंडिंग एंटी नेशनल फोर्स से हो रही है।
उन्होंने DGP से इन पैसों के सोर्स का पता लगाने की मांग की है। उनके पिता ने अपनी बेटी से जान का खतरा बताते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस से भी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के तरफ से इस चिठ्ठी के ऊपर तत्काल एक्शन भी लिया गया। कश्मीर IG विजय कुमार के मुताबिक, उन्होंने SSP श्रीनगर को इस मामले में देखने का निर्देश दिया है, ताकि अब्दुल राशिद शोरा के आरोपों को वेरिफाई किया जा सके. आरोपों के वेरिफिकेशन के बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है।

आरोपों पर क्या कहा शेहला ने

अपने पिता द्वारा लगाए गए आरोपों पर शेहला रशिद ने प्रतिक्रिया देता हुए इसे ‘घृणित’ बताया। ट्विटर पर शेहला राशिद की तरफ से प्रतिक्रया आयी,जिसमे उन्होंने कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे साथ साथ मेरी माँ और बहन पर भी आरोप लगाया है।

मालूम हो कि JNU की पूर्व छात्र नेता शेहला रशिद वर्तमान मोदी सरकार की मुखर आलोचक रही है। CAA, NRC के खिलाफ बयानबाजी से वो खूब सुर्खियां बटोर चुकी है।