बीजेपी नेताओं ने उत्तराखंड में हरीश रावत की हार को लेकर उड़ाया मज़ाक, बोले- “उन्हें संन्यास ले लेना…”

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें से बीजेपी की चार राज्यों में बंपर जीत हुई है। उत्तराखंड भी उसमें से एक है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हो सके।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि लगातार हो रही हार के कारणों की तलाश करनी होगी। इस हार के लिए वो खुद को भी जिम्मेदार मानते हैं। वहीं कांग्रेस की हार पर चर्चा के लिए बीती शाम दिल्ली में पार्टी की सर्वोच्च संस्था कार्यसमिति की बैठक भी आयोजित की गई।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सोशल मीडिया पर अपनी हार के दर्द का इज़हार करने के बाद बीजेपी ने इसपर चुटकी लेनी शुरू कर दी है। बीजेपी के नेताओं ने हरीश रावत और कांग्रेस की करारी हार पर हरीश रावत को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी है।

दरअसल, हरीश रावत ने ट्वीट कर खुद का लालकुआं से चुनाव लड़ने और मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर अपनी ही पार्टी के लोगों पर सवाल खड़े किये हैं।

ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस की हार पर उनकी सहानुभूति है और हरीश रावत का अब संन्यास लेने का समय आ गया है।

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने भी कहा कि जिस तरह से बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव हार रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि उन्होंने चुनाव के दौरान कहा भी था कि या तो मुख्यमंत्री बनेंगे या अपने घर बैठ जाएंगे। ऐसे में उन्हें अपनी बात पर कायम रहना चाहिए।