NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बीजेपी विधायक ने आदर पूनावाला को कहा, तुम डकैतों से भी बदतर हो-  अमित शाह को तुम्हारी फैक्ट्री का…

कोविशील्ड का दाम तय किए जाने पर भाजपा के गोरखपुर नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विधायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कीमत बहुत ज्यादा है। सरकार को चाहिए कि कंपनी का अधिग्रहण कर ले।

अग्रवाल ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ”आदर पूनावाला तुम तो डकैतों से भी बदतर हो. प्रधानमंत्री कार्यालय, अमित शाह, बीएल संतोष, डॉ.हर्षवर्धन को तुम्हारी फैक्टरी का एपिडेमिक ऐक्ट में अधिग्रहण कर लेना चाहिए।” अग्रवाल ने एक अन्य ट्वीट में कृषि लागत और दाम के लिये स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले का भी संदर्भ दिया।

गौरतलब है कि आदर पूनावाला की कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक और राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से वैक्सीन बेचने की घोषणा की थी।

एक मई से देश भर में कोरोना टीकाकरण का तीसरा राउंड शुरू हो रहा है, जिसमें युवाओं को भी कवर किया जाएगा। अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था। हालांकि दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से युवाओं को भी टीका लगाए जाने की मांग की थी।