भाजपा सांसद की केंद्र सरकार से गुहार, कहा चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की मदद करें सरकार

चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की मदद करें। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने मोदी सरकार से यह गुहार लगाई है। झारखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने बुधवार को राज्यसभा में चीन में पढ़ने वाले मेडिकल के छात्रों का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुद्दा उठाया कि चीन में कोविड-19 महामारी और पिछले कुछ महीनों से वहां लगे कुछ कड़े प्रतिबंधों के कारण वहां पढ़ा रहे मेडिकल स्टूडेंट्स को काफी मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्र सरकार से भाजपा सांसद ने अनुरोध करते हुए कहा है कि सरकार इस बात की व्यवस्था करे कि छात्र पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिकल भी कर सकें। राज्यसभा में महेश पोद्दार ने कहा कि महामारी के दो सालों में जो छात्र विदेश में पढ़ते थे वो अभी देश में अपने घरों में हैं। कुछ छात्र अपनी आगे की पढ़ाई के लिए वापस लौट गए हैं मगर तकिरीबन 23,000 छात्र जो महामारी से पहले पढ़ रहे थे वो अब अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उधेड़बुन में फसे हुए हैं।

चीन में पिछले कुछ महीनों से कड़े प्रतिबंध लगे हैं, जिसकी वजह से चीन लौटने में उन्हें काफी मुश्किल हो रही है। चीन नहीं जा पाने की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई अन्य पढ़ाई की तरह नहीं है जिसमें सब कुछ वर्चुअली पढ़ा जा सके। भाजपा सांसद ने कहा, ‘इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करता हूं इन छात्रों के लिए सरकार कुछ करे ताकि छात्र अपने प्रैक्टिल स्टडी से वंचित ना रह जाएं।’