बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ली चुटकी, बाद में किया पोस्ट डिलीट

बंगाल विधानसभा चुनाव के मतगणना समाप्त होने के बाद नतीजे सामने आ चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रचंड बहुमत हासिल कर तीसरी बार साथ तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही हैं। बीजेपी के पूरे ज़ोर लगाने के बावजूद उसके पाले में बहुमत नहीं जा सका और 77 सीटों पर सीमट गई। इसी दौरान पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने ममता बनर्जी को बधाई दी, लेकिन भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस को उसकी जबरदस्त जीत पर बधाई देने से इनकार करते हुए वहाँ की जनता पर तंज कसा।

बाबुल सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नतीजों पर अपनी नारजगी जताई। उन्होंने कहा कि बंगाली मतदाताओं ने एक ‘ऐतिहासिक गलती’ की है। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने ममता बनर्जी को क्रूर महिला तक कह दिया।


ये भी पढ़े- मंत्रिमंडल सचिव ने दिल्ली में कोविड-19 की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा की


उन्होंने लिखा, “न तो मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा। न ही कहूंगा कि मैं लोगों के इस फैसले का सम्मान करता हूं। ईमानदारी से सोचें तो बंगाल के लोगों ने बीजेपी को मौका न देकर एक ऐतिहासिक गलती की। इस भ्रष्ट, अक्षम, बेईमान सरकार और सत्ता में एक क्रूर महिला को चुनकर भी उन्होंने गलती की।” बाबुल सुप्रियो ने कहा, “हां, एक कानून के पालन करने वाले नागरिक के रूप में, मैं एक लोकतांत्रिक देश में लोगों द्वारा लिए गए फैसले का पालन करूंगा।” 

हालांकि बाद में फेसबुक पोस्ट डिलिट कर दी। आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो के उलट पीएम मोदी राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण जैसे बड़े नेताओं ने ममता बनर्जी को उनकी जीत पर बधाई दी है।


ये भी पढ़े- प्रधानमंत्री मोदी ने मेडिकल उद्देश्यों के लिए गैसीय ऑक्सीजन के उपयोग की समीक्षा की


पीएम मोदी ने ट्वीट कर ममता को बधाई दी। उन्होंने कहा है कि बंगाल में जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम बंगाल सरकार की हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ”पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए बधाई। अगले कार्यकाल के लिए उनको मेरी शुभकामनाएं।”