गोलीकांड पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का बयान, कहा असदुद्दीन ओवैसी राष्ट्रभक्त नहीं पर …
गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए मेरठ पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी जब प्रचार के बाद दिल्ली वापस लौट रहे थे तब रास्ते में उनके काफिले पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इस घटना को लेकर उन्होंने संसद में सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि इस हमले से साफ हो गया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी मुस्तैद है। अब ओवैसी पर हुए हमले के दो दिन बाद मामले में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भले ही ओवैसी राष्ट्रवादी न हों लेकिन देशभक्त हैं।
असदुद्दीन ओवैसी पर मेरठ में हुए हमले को लेकर अपने बेबाक अंदाज और कई बार अपनी ही सरकार को घेरने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बयान दिया है। शनिवार सुबह एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही ओवैसी सांसद की हत्या करना चाहेंगे। ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी देशभक्त हैं। अंतर यह है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे लेकिन वह यह नहीं मानते हैं कि हिंदू मुस्लिम डीएनए एक ही है। हमें उनके मुखर तर्कों को पूरा करना चाहिए न कि बर्बरता से।”
Only irrational fanatics would want to assassinate Owaisi MP. Owaisi is a patriot even if he is not a nationalist. The difference is that Owaisi will defend our country but he does accept Hindu Muslim DNA is the same. We must meet his articulate arguments and not by barbarism
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 5, 2022
गौरतलब है कि यूपी चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार से गुरुवार को लौटते समय हापुड़ के छजरासी टोल पर आईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर बदमाशों द्वारा गोलियां चलाई गई थी। इस घटना में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस गोलीकांड की घटना ने सड़क से संसद तक सियासत को गरमा दिया है। संसद में ओवैसी ने जेड सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है लेकिन उनकी मांग है कि आतंकरोधी कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। हाईप्रोफाइल इस मामले में पुलिस अभी जांच में जुटी है।