Breaking News
पत्नी ने ज्वाइन किया टीएमसी;भाजपा सांसद देंगे तलाक

बंगाल में सियासी सह और मात का खेल लगातार जारी है। टीएमसी और भाजपा इस चुनाव से पहले पूरा जोड़ लगा रहीं हैं। टीएमसी के कुछ नेताओं ने पहले भाजपा ज्वाइन कर ली। लेकिन, अब बाज़ी पलटी है। भाजपा के सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता ने टीएमसी ज्वाइन कर ली है। इसके बाद प्रदेश के साथ में उनके घर में भी राजनीतिक कलह देखी जा सकती है।

सौमित्र खान ने कहा है कि वे सुजाता के इस फैसले से आहत हैं। गौरतलब है कि इन दोनों के बीच में कलह की ख़बरें बहुत दिनों से आ रही थी। जिसपर मुहर लगाने का काम सुजाता के टीएमसी ज्वाइन करने ने किया है।

मीडिया से बात करते हए सुजाता से जहा कि वे तपशील जनजाति से आती हैं। उनहोंने और उनके पति ने भाजपा के लिए प्रदेश में बहुत मेहनत की है। लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट भी मिला और उन्होंने जीत हासिल की। लेकिन अब हमारे लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। भाजपा केवल अवसरवादियाँ की पार्टी बनके रह गई है।

पति ने कर ली तलाक देने की तैयारी

भाजपा नेता और सांसद सौमित्र खान ने कहा है कि वे अपनी पत्नी के फैसले से नाखुश है। उन्होंने आगे कहा कि परिवार में मतभेद थे लेकिन इसे राजनीतिक रूप देना ठीक नहीं। मुझे दुःख है कि मेरे कारण सिर्फ सुजाता को नौकरी गंवानी पड़ी। लेकिन, उसने सिर्फ अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरा करने के लिए टीएमसी ज्वाइन किया है।

मालूम हो कि सुजाता के टीएमसी ज्वाइन करने के बाद उनके घर से भी गार्ड्स हटा दिया गया है।

अगर भाजपा 10 सीटें भी लाती है छोड़ दूंगा ट्विटर – प्रशांत किशोर का दावा