बीजेपी ने राज्यसभा में लक्ष्मीकांत वाजपेयी को अपना नया चीफ व्हिप नामित किया
बीजेपी ने नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी को उच्च सदन में पार्टी का नया चीफ व्हिप नामित किया है।
उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रह चुके वाजपेयी शिव प्रताप शुक्ला का स्थान लेंगे।
नामित होने के बाद वाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं पार्टी द्वारा दी गई इस ज़िम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करूंगा।”
चार बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रह चुके वाजपेयी की गिनती पार्टी के कद्दावर ब्राह्मण चेहरों में होती है। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं।
भाजपा ने हाल ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है।
वहीं चीफ व्हिप और सदन के नेता की नियुक्त तो हो गई, लेकिन अभी उपनेता का चुनाव बाकी है, जिस पर बीजेपी अगले 1-2 दिन में फैसला ले सकती है।
उपनेता का पद मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल खत्म होने की वजह से खाली पड़ा हुआ है।