BJP को नहीं मिल रहा बंगाल में उम्मीदवार, महुआ मोइत्रा और लॉकेट चटर्जी के बीच ‘ट्वीटर वार’

तृणमूल कांग्रेस बंगाल चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साध रही है। बंगाल चुनाव में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने सांसदों और यहाँ तक की मंत्रियों को टिकट दिया है, उसे लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्लीन स्विप का दावा करने वाली बीजेपी के पास उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं. जो मिले भी वो काफी खोजबीन के बाद और कई चरणों में मिले हैं।

हालाँकि टीएमसी के इस आरोप का खंडन भाजपा की ओर से किया गया है। भाजपा ने कहा कि उनके पास बंगाल चुनाव में उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है, बंगाल के लोग ही उनके असल उम्मीदवार है।

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने ट्वीटर पर लिखते हुए कहा कि टीएमसी की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवारों की जारी होने वाली धीमी लिस्ट की इस धारावाहिक को देखकर मजा आ गया… जब विश्व की ‘सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी’ के पास एकसाथ 294 नामों की घोषणा करने के लिए पर्याप्त चेहरे और ताकत नहीं है, तो यह दावा कितना उचित है कि वह क्लीन स्विप करेगी।”

टीएमसी के एक और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “क्या दुनिया की सबसे विनाशकारी राजनीतिक पार्टी के खाकी निक्कड़ में #BengalElections से पहले ही ट्विस्ट आ गया है?”

बता दे कि भाजपा ने बंगाल चुनाव में सांसद बाबूल सुप्रियों, लॉकेट चटर्जी सहित कई लोगों को टिकट दिया है। सांसद लॉकेट चटर्जी ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा “ऐसा कुछ नहीं है. यह पार्टी का आदेश है। मैं 2016 में भी लड़ी थी। मैं हार गई लेकिन अब फिर से मुझे चुनाव लड़ने को कहा गया है। हम वही करेंगे जो पार्टी कहेगी। ” उन्होंने कहा, “बंगाल के लोग ही असली उम्मीदवार हैं। हमलोग उन्हें बस सहयोग करने आए हैं। ”