भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, क्रिप्टो के जरिए रूस और यूक्रेन के लिए मांगी गई मदद
रविवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। हालांकि, कुछ वक्त बाद ही अकाउंट को रीस्टोर कर लिया गया। बाद में नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि, “सॉरी मेरा, अकाउंट हैक हो गया था, यहाँ रूस को दान करे क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है। ” हैकर्स ने उनके प्रोफाइल का नाम भी बदलकर ICG OWNS INDIA भी कर दिया था। अब ये सभी ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं।
BJP national president @JPNadda's Twitter account restored after it was briefly hacked pic.twitter.com/lNg52YiV7W
— Hindustan Times (@htTweets) February 27, 2022
नड्डा का ट्विटर अकाउंट से हैकर द्वारा रूस और यूक्रेन की मदद के लिए क्रिप्टोकरंसी में दान की अपील की गई। एक अन्य ट्वीट में कहा गया की हमें रूस के लोगों के साथ खड़ा होना होगा। अब क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन और एथरम के माध्यम से भी मदद ली जाएगी। हैक अकाउंट से यूक्रेन की मदद को लेकर भी ट्वीट किया गया था। इसमें कहा गया था कि मेरा अकाउंट हैक नहीं हुआ है। सभी डोनेशन यूक्रेन की सरकार को दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी का भी ट्विटर अकाउंट हो चुका है हैक
कुछ दिनों पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल में भी हैकर्स ने सेंध लगा दी थी। तब पीएमओ की ओर से कहा गया था कि अकाउंट रीस्टोर करने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के समक्ष यह मामला उठाया गया है। पीएमओ ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक हुआ। यह मामला ट्विटर के सामने उठाया गया और अकाउंट को भी ठीक बाद रीस्टोर कर के सुरक्षित कर दिया गया है। हैक किए जाने के बाद शेयर हुए ट्वीट पर ध्यान न दें।”