भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की कैंडिडेट लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

उत्तर प्रदेश से घनश्याम लोधी और दिनेश लाल यादव, त्रिपुरा से सीएम माणिक साहा, दिल्ली से राजेश भाटिया और गंगोत्री कुजूर झारखंड से चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा ने रामपुर सीट पर घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी ने भोजपुरी स्टार और पूर्व प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को टिकट दिया है।

निरहुआ ने किया ट्वीट

टिकट मिलने के बाद निरहुआ ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए लिखा, ‘मेरे ऊपर भरोसा जताने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी समेत भाजपा के समस्त केन्द्रीय नेतृत्व एवं राज्य नेतृत्व का आभार। आजमगढ़ की सम्मानित जनता-जनार्दन का स्नेह और आशीर्वाद लेने को उत्सुक हूं । उनके अपार समर्थन और विश्वास से ही आजमगढ़ विकास और समृद्धि के नए सोपान को प्राप्त करेगा।’