तेजस्वी यादव पर बीजेपी ने बोला हमला, कहा- किससे पुछ कर गए थे दिल्ली, अब पप्पू यादव के खौफ…
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा सरकार से बिहार आने की परमिशन मांगने पर कोरोना संकट के बीच सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। इस दौरान सत्ता व विपक्ष आमने-सामने आकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी ने यह कहते हुए तंज कसा है कि तेजस्वी पप्पू यादव के डर से बिहार आना चाहते हैं। वह दिल्ली किससे पूछ कर गए थे।। वहीं बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने हमला बोलते हुए कहा कि, तेजस्वी बिहार आने की परमिशन इसलिए मांग रहे हैं। वह बिहार की जनता के लिए नहीं, बल्कि पप्पू यादव के खौफ से बिहार आना चाहते हैं। याद होगा जब पप्पू यादव इनसे राजनीतिक समर्थन मांग रहे थे, तो आरजेडी परिवार के लोगों ने उनकी ऐसी-तैसी कर दी थी।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी में कोई कसाई ही वोट की बात कर सकता है. यह भारत सरकार और बिहार सरकार कर रही है, जो कसाई से कम नहीं हैं. विपक्षी तो सेवा कर रहे हैं चाहे कांग्रेस हो या आरजेडी या तमाम विपक्षी दल। सभी सेवा में लगे हैं.
अगर सरकार को लगता है कि उन्हें तेजस्वी यादव को अनुमति देना चाहिए तो दें. अनुमति के बाद तेजस्वी मैदान में उतर कर सेवा करेंगे। वे पहले भी करते रहे हैं और अब भी करना चाहते हैं। पर सरकार खुद सेवा नहीं करती और न विपक्ष को करने देती है जो बिना अनुमति के सेवा करने निकले, उन पर मुकदमे कर उन्हें सरकार जेल भेज रही है।