NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- देश को कमजोर कर रही कांग्रेस

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के द्वारा एक साक्षात्कार में किये गए बातों पर भाजपा आक्रमण हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता करके कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर देश को कमजोर करने का आरोप लगाया।

गौरव भाटिया ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार खुद यह खुलासा करता है कि “जब मैं भारत दौरे पर था, तब तत्कालीन उपराष्ट्रपति मुझे भारत बुलाते थे। हमारी बातचीत में जो जानकारियां साझा की जाती थी, वो अतिसंवेदनशील और गोपनीय होती थी।” गौरव भाटिया ने कहा कि यह मुद्दा देश की जनता के लिए महत्वपूर्ण है, इसीलिए उठाया जा रहा है। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार ने खुद कहा है कि हामिद अंसारी ने उसे 2005 से 2011 के बीच पाँच बार न्यौता देकर भारत बुलाया था।

गौरव भाटिया ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार का साक्षात्कार बता रहा है कि भारत को कमज़ोर करने के लिए आईएसआई को जानकारी साझा किया गया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जहाँ भारत पूरे विश्व में आतंकवाद के खिलाफ़ मुहिम चला रहा है तो वहीं कांग्रेस की सरकार 2005 से 2011 के बीच पाँच बार पाकिस्तानी को बुला कर उससे देश की गोपनीय जानकारी साझा की गई। उन्होंने कहा कि देश की जनता यह पूछ रही है कि आतंकवाद का खात्मा करने के लिए क्या कांग्रेस की यही नीति थी?

बता दें, एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने कहा कि उन्हें तत्कालीन उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और एक अंग्रेजी अखबार मिली गजट के संस्थापक जफरूल इस्लाम खान के न्योते पर भारत आए थे। उन्हें भारत में कई संवेदनशील खुफिया सूचनाएं हासिल हुईं जिन्हें उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को पास किया।