भाजपा : बिहार के गांव-गांव में बजट के फायदे गिनाएगी

भाजपा : सरकार की उपलब्धियों के गिनाने के जरिए भाजपा संगठन को सक्रिय रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती है। पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने इसी कड़ी में प्रदेश इकाई को केंद्रीय आम बजट 2021-2022  की खूबियों को गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पटना में पहल का श्रीगणेश केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रविवार को बुद्धिजीवी सम्मेलन से करेंगे। इसके तहत पार्टी ने सभी मंत्रियों, नेताओं, सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं को अलग-अलग आयोजन की जिम्मेदारी दी है।

13-14 फरवरी तक पूरा करेंगे काम

बिहार भाजपा के मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा बताते हैं कि पार्टी 14 फरवरी तक चलने वाले मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर को आम बजट के फायदे गिनाने का बड़ा साध्य बनाएगी। आगे पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके फायदे गिनाने का टास्क दिया जाएगा। खासकर सांसदों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रमुखता से आम आदमी को सीधे तौर पर होने वाले लाभ के बारे में बताने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी नेता इस अभियान को छह से सात लेकर 13-14 फरवरी पूरा करेंगे। इसी के तहत शनिवार को बेतिया में बतौर सांसद व बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट की उपलब्धियां गिनाईं।

Read it too : बंगाल में आज से टीएमसी की बाइक रैली : बीजेपी को परिवर्तन यात्रा की अभी तक नहीं मिली अनुमति