विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं शरद पवार
बीजेपी को रोकने के लिए तीसरे मोर्चे के गठन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। शरद पवार के विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है। इसे त्तीसरे मोर्चे से जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही इस बैठक को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी अलायंस बनाने की कोशिशों का हिस्सा माना जा रहा है। राष्ट्र मंच के बैनर तले आज बुलाई गई बैठक और प्रशांत किशोर तथा पवार के बीच सोमवार को हुई मुलाकात के बाद इस तरह की अटकलों को और बल मिला। हालांकि, शरद पवार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह तीसरे मोर्चे की बैठक नहीं है।
वहीं महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया का कहना है कि विपक्षी नेताओं को भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट करने का शरद पवार सपना देख रहे हैं। जब महाराष्ट्र से नियंत्रण जा रहा है, एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, ऐसे समय में शरद पवार जी मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। वह विपक्ष के नेताओं को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, वह भी ऐसे समय जब शिवसेना उन्हें चप्पल दिखा रही है, प्रदेश में कोरोना काल में जबरदस्त कुप्रबंधन चल रहा है। सोमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नेतृत्व कोई नहीं दे सकता है, अगर पूरा विपक्ष एकजुट भी हो जाए तो भी पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता है।
एनसीपी के अनुसार आज होने वाली बैठक में यशवंत सिन्हा, पवन वर्मा, संजय सिंह, डी राजा, फारुक अब्दुल्ला, केटीएस तुलसी, मजीद मेमन, वंदना चव्हाण, घनश्याम तिवारी, करन थापर, जावेद अख्तर, आशुतोष, एसवाई कुरैशी, अरुन कुमार, केसी सिंह, संजय झा, सुधींद्र कुलकर्णी, कोलिन गोन्साल्विस, प्रितिश नंदी हिस्सा लेंगे। यह बैठक राष्ट्र मंच के बैनर तले होगी, जिसका गठन 2018 में किया गया था।