बीजेपी बंगाल में 200 सीटें जीतेगी, तेजस्वी सूर्या ने किया दावा
बंगाल चुनाव ज्यों – ज्यों नजदीक आता जा रहा है, देश में राजनीतिक तपिश बढ़ती जा रही है। बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने दावा किया है कि जब 3 मई को चुनावी नतीजे आएँगे तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और भाजपा बंगाल में 200 सीटों से भी अधिक जीतेगी।
एएनआई ने सूर्या के हवाले से कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के गिने-चुने दिन ही बाकी हैं, क्योंकि 3 मई को राज्य को BJP का पहला मुख्यमंत्री मिलेगा.सूर्या ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बंगाल में कम्यूनिस्टों की विरासत को ही आगे बढ़ाया है. लेकिन बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद बंगाल में कोई खूनखराबा या हत्या की राजनीति नहीं होगी.
बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी दावा किया कि हमने 200 सीटें जीतने के उद्देश्य से 5 साल पहले ही तैयारी शुरू कर थी, जब ममता बनर्जी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई थीं. घोष ने कहा कि निश्चित तौर पर हम 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, हमने कोई आनन-फानन में तैयारी नहीं की है. घोष ने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से चुनाव में आगे बढ़ेंगे. हमने लोकसभा चुनाव के नतीजे देखे हैं, 2019 में हमने (Trinamool Congress) उनको हॉफ किया था और 21 में साफ कर देंगे.