ऑक्सीजन कमी को लेकर दिल्ली सरकार पर बीजेपी का गंभीर आरोप, कहा केंद्र से मिले पैसे से केजरीवाल ने नहीं लगाया ऑक्सीजन प्लांट

समूचे देश में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली और अब यूपी में हालात बेकाबू हो गए हैं। अस्पतालों में बेड्स की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत से मरीज दम तोड़ रहे हैं।
ऑक्सीजन की कमी को लेकर तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार आपस में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत से कई मरीज हर रोज दम तोड़ रहे हैं इस बीच खबर है कि दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने पर केजरीवाल सरकार विचार कर रही हैं।

दिल्ली में बढ़ते मामले को देखते हुए 26 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया था। हालांकि, हालात में सुधार नहीं हो रहा है। इसलिए दिल्ली सरकार लॉकडाउन बनाने पर विचार कर रही है, जिस पर फैसला 25 अप्रैल यानी आज रविवार को आ सकता है।

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के प्रवक्ता ने ऑक्सीजन सप्लाई पर कहा कि लंबे समय बाद ऑक्सीजन की वक्त पर सप्लाई हो रही है। हालांकि, शनिवार को सर गंगा राम अस्पताल से खबर आई कि उसके पास 45 मिनट से सिर्फ एक घंटे की ही ऑक्सीजन बची है। जिसके बाद आप विधायक राघव चड्ढा ने देर रात 12:15 मिनट पर जानकारी दी कि सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक को मुहैया करा दी गई है।

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत किस कदर है इस बात से समझा जा सकता है कि ऑक्सीजन की रिफिलिंग के लिए कोरोना मरीजों के परिजनों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है।इस दौरान ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी धड़ल्ले से हो रही है।

उधर दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार को 8 नए Oxygen Plant के लिए फंड मुहैया कराया, पर दिल्ली सरकार ने इसपर कोई काम नहीं किया।

दिल्ली सरकार की काम न करने की नीयत आज सभी दिल्लीवासियों पर भारी पड़ रही है।
दिल्ली सरकार द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही हुई है, क्या उनको इसकी सजा नहीं मिलनी चाहिए?”

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों में 24,103 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 357 मरीजों की मृत्यु हो गई।