NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर से हटा ब्लू टिक

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ‘ब्लू टिक’ वेरिफिकेशन बैज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से हटा दिया गया है। भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान एमएस धोनी के ट्विटर अकाउंट पर 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि ट्विटर ने ब्लू टिक हटाने पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

बता दें कि एमएस धोनी का आखिरी ट्वीट इस साल 8 जनवरी को किया गया था जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रॉबेरी फार्म से अपने वीडियो का लिंक साझा किया था, जिसका मतलब है यह है कि उनके आखिरी ट्वीट के लगभग 7 महीने बाद ब्लू टिक हटा दिया गया है।

यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने बिना किसी पूर्व सूचना के ब्लू टिक हटाया है। इससे पहले, सोशल नेटवर्किंग साइट ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था। उसके बाद ट्विटर ने आरएसएस के कई शीर्ष नेताओं के खातों से भी ब्लू टिक हटा दिए थे। हालांकि, कड़ी आलोचना का सामना करने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट के ब्लू टिक को वापस कर दिया था।

क्या होता है ब्लू टिक?

ट्विटर पर जिन लोगों का अकाउंट वेरिफाइड होता है उनके अकाउंट नाम के बाद एक ब्लू टिक नजर आता है। यह ब्लू टिक इस बात का प्रमाण होता है कि यह अकाउंट वेरिफाइड है। इससे फेक अकाउंट और असली अकाउंट में अंतर करना आसान हो जाता है।