NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बीएनएस सोमुद्र एविजन स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलक्ष्य में विशाखापट्टनम पहुंचा

बांग्लादेश नौसेना का जहाज (बीएनएस) सोमुद्र अविजन 3 अक्टूबर 2021 को पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) की पांच दिवसीय यात्रा पर विशाखापट्टनम पहुंचा। बांग्लादेश नौसेना की यह यात्रा बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी और स्वर्णिम विजय वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ, जिसके कारण बांग्लादेश को मुक्ति मिली, को एक साथ मनाने के लिए है।

बीएनएस सोमुद्र अविजान के अधिकारियों और चालक दल का ईएनसी और पूर्वी बेड़े के प्रतिनिधियों द्वारा नौसेना बैंड के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया।

दोनों नौसेनाओं के बीच पेशेवर बातचीत, क्रॉस डेक विज़िट, आईएनएस विश्वकर्मा और आईएनएस देगा की यात्रा समेत गतिविधियों की एक श्रृंखला निर्धारित की गई है।

इसके अलावा बांग्लादेश नौसेना पर विशेष वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग और 1971 के युद्ध के पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत इस यात्रा का मुख्य आकर्षण होगी।

शीर्ष स्तर पर बांग्लादेश के उच्चायुक्त, महामहिम मुहम्मद इमरान के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिनके साथ बांग्लादेश के रेजिडेंट डिफेंस अटैश बांग्लादेश और बीएनएस सोमुद्र अविजान के कमांडिंग ऑफिसर भी होंगे, पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल एबी सिंह, एवीएसएम, वीएसएम एवं रीयर एडमिरल तरुण सोबती, वीएसएम फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट से आधिकारिक तौर पर बातचीत करेंगे।