NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Bobby Deol ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, तस्वीर देख लोगों को याद आए पुराने धर्मेंद्र

आश्रम 3 (Aashram 3) के रिलीज होने के बाद बॉबी देओल (Bobby Deol) लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं । बता दें बॉबी की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई है लेकिन इस बार वजह उनकी वेब सीरीज नहीं बल्कि उनके बेटे आर्यमन देओल(Aryaman Deol) हैं दरअसल बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने बेटे आर्यमन देओल(Aryaman Deol) को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है। उनके लाडले अब 21 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे माय एंजेल #21stbirthday।” दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है औऱ फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। आर्यमन देओल दिखने में बेहद क्यूट और स्मार्ट हैं। उनकी फोटो देख कर फैंस को यंग धर्मेंद्र की याद आ रही है।

https://www.instagram.com/p/Ce4XiP5teze/?utm_source=ig_web_copy_link

इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने आर्यमन को शुभकामनाएं दी है। बता दें सुपर स्टार धर्मेंद्र ने अपने पोते को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,’हैप्पी बर्थडे आर्यमन…जीते रहो’। ट्विंकल खन्ना पोस्ट पर दो लाल दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं। एक्टर राहुल देव ने पोस्ट पर लिखा, “वाह !! जन्मदिन मुबारक बेटा … ढेर सारा प्यार”। वहीं एक फैन ने लिखा है, ये तो बिलकुल अपने दादाजी की तरह दिखते हैं। जवानी के दिनों में धर्मेंद्र भी इतने ही क्यूट और डैशिंग दिखते थे। बॉबी देओल के बेटे आर्यमन फिलहाल यूएस में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके लुक को देख कर फैंस को इंतजार है कि वह भी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करेंगे।

https://www.instagram.com/p/Ce1l-9nr_FL/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं एक्टर बॉबी देओल वेब सीरीज आश्रम में नजर आए थे। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस शो में अदिति पोहनकर और दर्शन कुमार भी हैं। इसके अलावा, बॉबी देओल 2007 की फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे, जिसमें उनके भाई सनी देओल, धर्मेंद्र, शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ भी होंगी।

https://www.instagram.com/p/CeMFu3FB6yO/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है कि बॉबी देओल ने इंटीरियर डिजाइनर तान्या आहूजा से 1996 में शादी की थी। आर्यमन, बॉबी देओल के बड़े बेटे हैं। उनका जन्म 16 जून 2001 में हुआ था। कपल का एक और बेटा धरम देओल है। बॉबी देओल के दोनों बेटे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं।

https://www.instagram.com/tv/CeUAiQeBiaP/?utm_source=ig_web_copy_link