दिल्ली लाया जा रहा है बिपिन रावत और अन्य जवानों का शव, करीब 9 बजे PM मोदी देंगे श्रद्धांजलि
तमिलनाडु के कुन्नूर में कल एक दुखद हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों का निधन हो गया। उनके शव को आज दिल्ली लाया जा रहा है। शाम करिक 7.30 बजे सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच जायेंगे। सभी 13 शवों को भारतीय वायु सेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान में दिल्ली लाया जा रहा है। वायुसेना प्रमुख वहां से पहले ही सुलूर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और एनएसए अजीत डोभाल आज देर शाम पालम एयरपोर्ट पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देंगे। रक्षा मंत्री करीब 8 बजकर 50 मिनट पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और 9 बजकर 5 मिनट पर देश के प्रधानमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर समेत चार शवों की पहचान कर ली गई है। रात 8 बजकर 33 मिनट पर एयरफोर्स चीफ, 8 बजकर 36 मिनट पर नेवी चीफ और 8 बजकर 39 मिनट पर आर्मी चीफ पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देंगे।