NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बॉलीवुड: अभिनत्री श्रद्धा कपूर की पर्सनल चैट हुई लीक

अभिनत्री श्रद्धा कपूर मुंबई में अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी है और वे घर जाते समय अपने सेट के बाहर दिखाई दी। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सेट के बहार खड़ी श्रद्धा कपूर हाथ में फ़ोन लेकर चैटिंग करती नज़र आई। पपराजी ने श्रद्धा कपूर की तस्वीर लेते समय उनके फोन में चैटिंग की तस्वीर भी ले ली जो की अब वायरल हो गई है।

श्रद्धा कपूर सेट के बाहर खड़े होकर किसी से चैटिंग करते हुए नज़र आई, वे उनकी पर्सनल चैटिंग थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस हो रही है।

श्रद्धा के प्रशंसक उस चैट को फेक बता रहे है। एक प्रशंसक ने ज़ी न्यूज़ को बताया, व्हाट्सएप पर वनप्लस फोन और आईफोन थीम, वाईफाई, बैटरी साइन भी आईफोन का ही होता है।

वहीं एक यूजर ने लिखा, अगर यह एक मजाक है (एडेटिड), तो ये एक बहुत बुरा मजाक है!! कृपया इस तरह किसी की पर्सनल लाइफ में दखल न दें। भरोसे के साथ स्टार्स फोटोग्राफर्स को नजदीक आने देते हैं।

श्रद्धा की आने वाले फिल्मों की बात करे तो ‘लव रंजन की अनटाइटल्ड वेंचर’ में रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा, वह विशाल फुरिया की फिल्म में रूप बदलने वाली नागिन की भूमिका निभाएंगी।