NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बॉलीवुड मसाला: तलाक के बाद एक्स वाइफ किरण राव के साथ नाचते दिखे आमिर खान

आमिर खान इन दिनों लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म लाल संह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पारंपरिक पहाड़ी ड्रेस पहन एक्स वाइफ किरण राव के साथ मजे से डांस करते नजर आ रहे हैं।

इंटरनेट पर दोनों की यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। लाल सिंह चड्डा की शूटिंग लद्दाख के वाशा गांव में हो रही थी, तभी उसी बीच आमिर खान और किरण राव दोनों लाल रंग के पारंपरिक कपड़े पहनकर उनके प्रसिद्ध पारंपरिक गाने पर नाच रहे थे। यह पारंपरिक गाना किसी विशेष मौके पर चलाया जाता है। वाशा गांव के लोगो ने बहुत आदर-सत्कार से उनका स्वागत किया।

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले आई तस्वीर में आमिर खान और नागा चैतन्य मिलिट्री यूनिफॉर्म में नजर आए। वहीं, किरण राव सिर पर कैप और आंखों में चश्मा लगाए कैजुअल लुक में नजर आई ।

आपको बता दे, बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान और फिल्म मेकर किरण राव ने कुछ दिंनो पहले ही अपने तलाक की घोषणा की थी। अब तलाक के ख़बर के बाद यह तीसरी बार है जब आमिर खान और किरण राव साथ में दिखे हैं।

लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी अहम किरदार में नजर आएंगी। आमिर और करीना की जोड़ी इससे पहले ‘3 इडियट्स’ में साथ दिख चुकी है।