बॉलीवुड: जारी हुआ कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की नई फ़िल्म ‘मिमी’ का ट्रेलर, जानिए क्या है खास

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘मिमी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर से ही साफ पता चलता है कि यह फ़िल्म कॉमेडी से भरपूर है। इस फ़िल्म में कृति सरोगेट मदर के किरदार में नज़र आएंगी और एक सरोगेट मदर की कठिनाइयों को दर्शाया गया है।

सरोगेसी आज के जमाने में काफी प्रचलन में है, और इसी पर आधारित है यह फ़िल्म मिमी। कृति का किरदार एक छोटे शहर की लड़की का है, वहीं पंकज त्रिपाठी एक मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं।

कृति ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- मिमी सब एक्सपेक्ट करती हैं सिर्फ इस अनएक्सपेक्टिड जर्नी के ये मेरी मिमी है आपके लिए। अपने परिवार के साथ इस कहानी की कुछ झलक देखिए। फिल्म 30 जुलाई को रिलीज हो रही है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक विदेशी कपल एक बच्चे की चाहत में कृति को सरोगेट मदर का लालच देता है जिसके लिए वह 25 लाख देने को तैयार हो जाते हैं। मिमी इसके लिए तैयार हो जाती है लेकिन अपने घर में इस बारे में नही बताना चाहती। इसी कारण से वह अपनी एक मुस्लिम फ्रेंड के घर चली जाती है जहां वह सरोगसी का लुत्फ उठाती है। मगर विदेशी कपल उस बच्चे के लिए मना कर देता है, और मिमी के घरवालों को पता चल जाता है कि वह प्रेग्नेंट है। बच्चे के बारे में पूछे जाने पर वह पंकज त्रिपाठी की ओर इशारा कर देती है।

इसी कहानी को दर्शाता हुआ यह फ़िल्म आपको हँसाते, गुदगुदाते एक नया अनुभब कराएगी। मिमी का ट्रेलर देखकर तो यही लग रहा है कि कृति और पंकज की जोड़ी काफी हिट होगी। इस फ़िल्म को 30 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।