NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कैंसर से जूझ रही हैं बॅालीवुड की मशहूर एक्टर महिमा चौधरी, अनुपम खेर ने किया खुलासा

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया है कि बॅालीवुड की मशहूर एक्टर महिमा चौधरी कैंसर से जूझ रही हैं। बता दें इस वीडियो में महिमा बता रही हैं कि अनुपम खेर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कॉल किया था, जिसके बाद उन्होंने अनुपम को अपनी बीमारी के बारे में बताया था। वीडियो में इस बारे में बात करते हुए महिमा इमोशनल हो जाती हैं। वहीं अनुपम ने वीडियो को शेयर करते हुए महिमा को हीरो बताया।

https://www.instagram.com/tv/Cekhs1Tjue8/?utm_source=ig_web_copy_link

अनुपम ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ‘मैंने एक महीने पहले अपनी 525वीं फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में अहम रोल निभाने के लिए महिमा चौधरी को अमेरिका से फोन किया था। तब मैं US में था। हमारी अच्छी बातचीत हो रही थी और तभी मुझे पता चला कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका जीवन जीने का तरीका और उनका एटिट्यूड दुनियाभर में कई महिलाओं को नई प्रेरणा दे सकता है।’

https://www.instagram.com/p/CQd3UVlplXm/?utm_source=ig_web_copy_link

अनुपम ने आगे लिखा, ‘वो चाहती थीं कि मैं उनकी इस जर्नी को सबके सामने लाऊं। लोगों को बताने के दौरान मैं उसका हिस्सा बनूं। उन्होंने मेरी तारीफ की, लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं की ‘महिमा तुम मेरी हीरो हो’। दोस्तों! उन्हें अपना प्यार, शुभकामनाएं, प्रार्थनाएं और आशीर्वाद दें। अब वो सेट पर वापस आ गई हैं। वो दोबारा उड़ने के लिए तैयार हैं। सभी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स जो यहां मौजूद हैं, अब आपके पास मौका है ब्रिलियंस को पाने का। जय हो।’

https://www.instagram.com/reel/CekpAGEpOWz/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें महिमा ने इस वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद! अनुपम खेर’।

https://www.instagram.com/p/CS52mCmILZz/?utm_source=ig_web_copy_link

महिमा का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग में हुआ था। एक्ट्रेस ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और 2013 में दोनों इस रिश्ते से अलग हो गए थे।

https://www.instagram.com/p/CSQ1VebMQsg/?utm_source=ig_web_copy_link

महिमा को हिंदी सिनेमा में लाने का श्रेय निर्देशक सुभाष घई को जाता है। उन्होंने ही महिमा को अपनी आगामी फिल्म प्रदेश में गंगा की भूमिका के लिए फिल्म ऑफर की थी। इस फिल्म में वह अपूर्व अग्निहोत्री और शाहरुख़ खान के अपोजिट नजर आयी थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी नवाजा गया था।

https://www.instagram.com/p/CL3VSxHp4y9/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें उसके बाद वे फिल्म दाग दी फायर में डबल रोल में नजर आयीं। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर औसतन व्यापर किया था। इस फिल्म के लिए महिमा को आलोचकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में काफी चैलेंजिंग किरदार निभाए। फिल्म लज्जा में वह एक दमदार किरदार में नजर आयीं, जहां वह दहेज़ प्रथा के खिलाफ अपनी शादी तोड़ देती हैं, लेकिन अपने पिता का सर लालचियों के सामने नहीं झुकने देतीं हैं, इस फिल्म में उन्हें अपने दमदार भूमिका के लिए काफी सराहा गया था। इसके बाद वह ये तेरा घर ये मेरा घर, ओम जय जगदीश, दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में नजर आईं।

https://www.instagram.com/p/CLq421fJsiq/?utm_source=ig_web_copy_link