NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान के लाहौर में बम धमाका, 4 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के लाहौर के अनारकली बाजार में एक बम विस्फोट में तीन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बाजार में एक खड़ी बाइक में विस्फोट की समान रखी हुई थी, जिस पर धमाका हुआ। इस धमाके में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार को लाहौर के भीड़ भाड़ वाले इलाके अनारकली बाजार में एक बम धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अनारकली बाजार से सटी पान मंडी के पास एक बाइक में विस्फोटक हुई है।

घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रेस्क्यू 1122 के अधिकारी भी घायलों की मदद कर रहे हैं। इसके अलावे अस्पताल में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने हादसे की जानकारी ली और पुलिस इंस्पेक्टर जनरल को मामले में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी घायलों की सबसे बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।